

समस्तीपुर : हथियार के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Apr-2023
- Views
समस्तीपुर : जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बलुआही गांव में हथियार लहराकर गांव में दहशत फैलाने वाला पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी विनय तिवारी ने कहा कि गांव में बर्चस्व कायम करने के लिए दहशत फैलाने की शिकायत पर मोहिउद्दीननगर पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए बालदेव सिंह एवं उसके पुत्र विक्रम सिंह को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पिता-पुत्र मोहिउद्दीननगर थाना के हरैल का निवासी है। छापेमारी के दौरान बालदेव सिंह एवं उसके पुत्र विक्रम सिंह को उसके दरवाजे पर से ही देशी कट्टा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मोहिउद्दीननगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त पिता-पुत्र के दौरान बलुआही एवं हरैल गांव में बर्चस्व स्थापित करने एवं लोगों को डराने-धमकाने का कार्य करता था। जिसकी शिकायत पुलिस को मिली।
इसके बाद मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एएसआई संजीव कुमार झा, सिपाही राज किशोर कुमार, चंदन कुमार एवं विकाश कुमार के द्वारा छापेमारी करते हुए पिता-पुत्र की गिरफ्तारी की गयी।

Post a comment