समस्तीपुर : करेह नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत पर पूर्व विधायक ने जताया शोक।



मृतक बच्चों के परिजनों से समाजसेवी व युवा जद यू नेता ने मुलाकात कर ढांढस बंधाया ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) - प्रखंड क्षेत्र के सोहमा गांव स्थित करेह नदी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत की घटना पर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व  विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राय ने गहरी शोक संवेदना जताया। पूर्व विधायक ने  इस प्रकार की घटना से सबक लेते हुए आमलोगों को सतर्क  रहने की आवश्यकता पर बल दिया। बताया जाता है कि सोहमा गांव निवासी रंजीत ठाकुर के 12 वर्षीय पुत्र अमर कुमार एवं सुनील कुमार ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र कुमार गौरव की करेह नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई। इस घटना को ले बिथान प्रखंड के बेलसंडी गांव निवासी युवा समाजसेवी राजेश कुमार राकेश एवं युवा जद यू के जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार यादव ने सोहमा पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढ़स बंधाया। मौके पर डॉ मोहन कुमार , राजीव कुमार ठाकुर सहित मृतक बच्चों के परिजनों के अलावा स्थानीय अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment