

समस्तीपुर : हसनपुर उपप्रमुख आशा देवी की कुर्सी गई, अविश्वास प्रस्ताव पारित
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Nov-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - हसनपुर प्रखंड उपप्रमुख आशा देवी की कुर्सी गिर गई है। बता दें कि 25 अक्टूबर को 28 पंचायत समिति सदस्यों में से 18 सदस्यों ने उपप्रमुख के क्रियाकलाप से नाराजगी बता कर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। जिसपर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक किया गया।
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने किया। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद गुप्त मतदान किया गया जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19 जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 8 मत पड़े एक सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहे। इस तरह से उपप्रमुख आशा देवी की कुर्सी चली गई। हसनपुर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग से चुनाव का दिन निर्गत होने के बाद उपप्रमुख का चुनाव कराया जाएगा। इस दौरान डीसीएलआर अमित कुमार, अमरेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य दीपक चौधरी, तेजनारायण ठाकुर, रूबी गुप्ता, संजर आलम, सुमंत कमती समेत पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Post a comment