

समस्तीपुर : पुसहो विद्यालय में लर्निंग फेस्टिवल कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Aug-2024
- Views
बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट कला का किया प्रदर्शन।
अश्वनी कुमार, ब्यूरो चीफ समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) :- प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुसहो में लर्निंग फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और क्षमतालय फाउंडेशन के सभी फेलो मौजूद थे। कार्यक्रम में शिक्षा के महत्त्व की भूमिका पर चर्चा हुई और विद्यालय परिसर को साफ़ और बेहतर बनाए जाने को लेकर भी बात हुई। लर्निंग फेस्टिवल में 150 बच्चों ने अपनी अहम भागीदारी निभाई। बताया जाता है की लर्निंग फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के कौशल को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इसमें बच्चों के लिए 5 अलग-अलग स्टूडियो थे,जिसमें नाटक के हुनर,नृत्य से भावनाओं को साझा करना,रंगों की कला,सिलाई और कढ़ाई शामिल थे। बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक का मंचन किया और कठपुतली के माध्यम से उनके द्वारा उक्त नाटक का उत्कृष्ट मंचन किया गया। साथ ही बच्चों ने सिलाई-कढाई और रंगों की कला से भी अपनी कला को प्रदर्शित किया। जिसे देखने के लिए अगल-बगल के विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक एवम शिक्षकगण भी मौजूद थे और उन्होंने प्रदर्शनी को देखकर प्रशंसा व्यक्त किया ।मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, शिक्षक रंजीव कुमार,फैयाज आलम,अमित कुमार,शिक्षिका रिंकू कुमारी,उषा कुमारी,सुधा कुमारी,अंजली शर्मा,इंदु कुमारी, किरण कुमारी,महिमा भारती, रानी कुमारी आदि मौजूद थे।

Post a comment