

समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड के मनरेगा पीटीए नरेश प्रसाद दास का दिल का दौरा पड़ने से निधन
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Aug-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखण्ड में मनरेगा के पंचायत तकनीकी सहायक पद पर कार्यरत नरेश प्रसाद दास का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 3 जुलाई 2023 को सिंधिया प्रखंड से स्थानांतरण के बाद उन्होंने हसनपुर प्रखंड में पीटीए के रूप में योगदान दिया था। उनके निधन की सूचना पर जनप्रतिनिधि, मनरेगा कर्मी और प्रखंड के कर्मीयों ने शोक व्यक्त है। बताते चले की वह लंबे समय से सुगर बीमारी से ग्रषित थे। उनके निधन पर मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार, बीडीओ जयकिशन, बीपीआरओ नूतन कुमारी, आरओ सुधांशु मधुकर, थानाध्यक्ष निशा भारती, सकरपुरा के मुखिया रामसखा राय, रामप्रमोद यादव, विजय कुमार सिंह, ममता कुमारी, राजेश रंजन व अन्य जनप्रतिनिधि और मनरेगा कर्मियों ने गहरा दुःख और शोक व्यक्त किया है।

Post a comment