समस्तीपुर : अब जनता दरबार में आवेदक को ही मिलेगा आदेश की प्रति, स्वयं जाकर थानाध्यक्ष को देंगे आदेश की कॉपी


समस्तीपुर : जनता दरबार मे आए पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अब समस्तीपुर पुलिस ने नयी व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत अब जनता दरबार में आने वाले फरियादी के आवेदन के आलोक में कार्रवाई संबंधी जो भी आदेश जारी होगा, उसकी एक प्रति आवेदक को दी जाएगी। जिसे आवेदक स्वयं थाना या संबंधित पुलिस अधिकारी को सौंपेंगे। ताकि उनके आवेदन पर संबंधित पुलिस अधिकारी त्वरित गति से आदेश के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित कर सके। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जनता दरबार में आने वाले फरियादी के आवेदक पर कार्रवाई संबंधी जो भी आदेश पारित होगा, वह अब सीधे थानाध्यक्ष को हाथों-हाथ भेज दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि जनता दरबार में जो भी आवेदन आता है। उस पर कार्रवाई की जाती है। यहां वैसे लोग पहुंचते हैं जिसके आवेदन पर थाना, सर्किल इंस्पेक्टर या डीएसपी के स्तर पर न्याय मिलने में विलंब होता है। इसके लिए अब यहां आने वाले हर लोगों को आवेदन के आलोक में जो भी आदेश पारित होगा, इसका अलग-अलग कॉपी बनायी जाएगी। उसमें एक कॉपी सीधे आवेदक या वादी को दी जाएगी। जो उसे लेकर सीधे थाना, अंचल या अनुमंडल पर या फिर जिन पुलिस अधिकारी के यहां जाना है वहां आदेश की प्रति देंगे। फिर वहां आदेश के आलोक में पुलिस अधिकारी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। एसपी के जनता दरबार में आने वाले हर आवेदन पर आदेश जारी किया जाता है। लेकिन पुलिस कार्यालय से आदेश निकलने एवं संबंधित थाना, अंचल या अधिकारी के पास पहुंचने में समय लग जाता था। अगर आदेश की प्रति पहुंचती भी है तो यहां से आदेश मिलने के बाद पुलिस अधिकारी उसे टाल देते थे। अगर जनता थाना पर पहुंचती थी और आदेश उपर से आने की बात कहती थी तो थानाध्यक्ष या अन्य पुलिस अधिकारी कहते थे कि अभी आदेश नहीं आया है। अब ऐसा नहीं होगा। जनता दरबार में पारित आदेश के आलोक में जांच व कार्रवाई के लिए भी एक डेड लाइन तय होगी। आदेश के आलोक में जो भी न्याय संगत कार्रवाई होगी, निर्धारित समय में संबंधित पुलिस अधिकारी उसे सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आदेश के आलोक में की गयी कारवाई की प्रतिलिपि भी पुलिस कार्यालय को भेजी जाएगी। इससे यह पता चलेगा कि आदेश के आलोक में क्या कार्रवाई हुई और कितने समय में की गयी।

  

Related Articles

Post a comment