

समस्तीपुर : बड़गांव में रालोजपा नेता ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Apr-2023
- Views
समस्तीपुर/हसनपुर : प्रखंड के बड़गांव में क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया गया। मैच का उद्घाटन युवा रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने किया। श्री यादव ने उद्घाटन के बाद कहा की हसनपुर की धरती को नमन करता हूँ साथ ही खेल के आयोजन के लिए सभी आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं ह खेल का आयोजन करने से हमारे बिहार के खिलाड़ी छोटे जगह से खेल कर राज्य एवं देश स्तर पर खेल कर राज्य एवं देश का नाम रौशन करते हैं। कार्यक्रम का आयोजन युवा रालोजपा के ज़िला उपाध्यक्ष बिट्टू यादव ने किया। मौके पर रालोजपा हसनपुर प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ,मुखिया रणवीर पासवान, युवा रालोजपा समस्तीपुर के ज़िला अध्यक्ष शेखर पांडेय, हाजीपुर ज़िला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, गजेंद्र यादव, गौरव पोद्दार, सुधीर हज़ारी, शील भद्र आदि उपस्थित रहे।

Post a comment