

समस्तीपुर : एसडीओ ने एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Mar-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) : रोसड़ा के एसडीओ आकाश चौधरी ने हसनपुर स्थित एफसीआई गोदाम का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदाम स्टॉक, स्टॉक पंजी, का निरीक्षण किया। साथ ही डोर स्टेप डिलीवरी के गाड़ी से जनवितरण प्रणाली दुकान पर जा रहे खाधान के बारे में भी पूछताछ किया। एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता के यहां अनाज भेजे जाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के साथ ही कई निर्देश भी दिए। मौके पर गोदाम प्रबंधक मौजूद रहे।

Post a comment