समस्तीपुर : हिंदी में रेलवे का कामकाज करने के लिए समस्तीपुर के सीनियर डीसीएम को मिला अवार्ड
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Mar-2023
- Views
अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर : रेल मंडल के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद को हिंदी में विभागीय काम करने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने प्रशस्ति पत्र व 3000 नगद राशि देकर सम्मानित किया है। यह अवार्ड सोमवार को सीनियर डीसीएम को महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने हाजीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। यह अवार्ड उन्हें कार्यालय का कामकाज अधिकांश हिंदी में करने के लिए राजभाषा व्यक्तिगत नगद पुरस्कार योजना के तहत दिया गया है।
बताया गया है कि सीनियर डीसीएम ने वित्तीय वर्ष 22 -23 में अधिकांश कार्य हिंदी में किया है जिससे रेलवे कर्मी समेत आम लोगों को ही काफी लाभ पहुंचा है। उन्हें अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर रेलवे के अधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है।
Post a comment