

समस्तीपुर : बीपीएससी से चयनित शिक्षक एवं एचएम को किया गया सम्मानित
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Nov-2024
- Views
जिलास्तर पर पीबीएल में तृतीय स्थान पर चयनित उमवि मालसर के छात्र व शिक्षिका हुए सम्मानित
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) - प्रखंड शिक्षा विभाग की ओर से बीआरसी प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ मनोज कुमार मिश्र तथा संचालन गुणानंद प्रसाद तथा पंकज कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राज कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीत शिक्षकों द्वारा स्वागत गान की बेहतर प्रस्तुति की गई। सम्मान समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि यह सम्मान उन गुरुदेव के प्रति समर्पित है जिन्होंने प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था की दशा को एक नई दिशा दी है। कठिन मेहनत की बदौलत प्रखंड के 58 शिक्षक अपने मेधा का परिचय देते हुए हेड टीचर और एचएम की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा ढेर सारी बधाई देता हूं । वहीं पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं और वे दीपक के समान होते हैं जो खुद प्रज्वलित होकर समाज को प्रकाशित करते हैं। इस अवसर पर प्रखंड संसाधन केंद्र में पदस्थापित लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास प्रियदर्शी के रोसड़ा स्थानांतरण होने पर मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर,माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया तथा उनके कृतित्व एवं योगदान की सराहना की गई तथा उनके लंबी आयु की कामना की गई। वहीं वर्तमान लेखपाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर दिलीप कुमार का भी स्वागत किया गया तथा उनसे विभाग में बेहतर कार्य की उम्मीद की गई। इस अवसर पर प्रखंड के बीपीएससी से चयनित सभी 57 हेड टीचर तथा एचएम को मिथिला परंपरा के अनुसार चादर पाग तथा माला से सम्मानित किया गया। पीबीएल में जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालसर के छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया तथा शिक्षिका को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से रंजीत कुमार रमण,विश्वनाथ यादव, गुणानंद प्रसाद,विनोद कुमार राय आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम के दौरान आगत अतिथियों को भी मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, माला, चादर के साथ सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व मुखिया अंजनी कुमार सिंह, कैलाश राय, कृष्णदेव कौशल आदि उपस्थित रहे।

Post a comment