समस्तीपुर : नियोजित शिक्षक से बने विशिष्ट शिक्षक को किया गया सम्मानित ।



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) :- प्रखंड क्षेत्र में 282 से अधिक नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक हो गए हैं। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात सफलतापूर्वक काउंसलिंग कराने वाले नियोजित शिक्षकों ने अपने प्रधानाध्यापक के समक्ष विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान किया। विभागीय प्रावधान के अनुसार विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान के साथ ही ये शिक्षक स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षक की जगह राज्यकर्मी हो गए हैं। विशिष्ट शिक्षकों को अब एनपीएस व अन्य सभी सुविधाएं मिलेगी जो नियमित शिक्षकों को प्राप्त होती है। गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग द्वारा विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करने के लिए 1 से 7 जनवरी तक विद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि ये शिक्षक  स्थानीय निकाय से राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के साथ ही  ट्रांसफर पोस्टिंग के हकदार हो गए हैं। पहले उनके ट्रांसफर का प्रावधान में  जटिल समस्या थी। विशेष परिस्थिति में भी नियोजन इकाई के अंदर ही ट्रांसफर हो पाता था। ट्रांसफर को लेकर पहले फेज में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का ऑनलाइन आवेदन भी लिया जा चुका है।दूसरी तरफ सैकड़ों नियोजित शिक्षक अपने घर से काफी दूर नौकरी कर रहे हैं। ट्रांसफर की सुविधा नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, पर अब उन्हें उनकी समस्याओं से निजात मिलने की आशा जगी है। शिक्षकों की सफलता पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय सलहा चंदन  के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकुमार सहनी ने विशिष्ट शिक्षक एवं शिक्षकों को थरमस बोतल एवं माला पहनकर सम्मानित किया मौके पर मो० इफ्तेखारअहमद ,मो०आसिफ इकबाल,आनंद कुमार, गिरजानंद,प्रमोद कुमार,सुधीर कुमार,विनय कुमार,दीपक कुमार,चंद्रदेव कुमार,अनामिका कुमारी,कुमारी बज्जू,ज्योति कुमारी,सुभद्रा कुमारी,इंदिरा कुमारी,नर्मदा,चंद्रकला,दीपिका सेमेकर आदि शिक्षक मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment