समस्तीपुर : रोसड़ा यूआर कॉलेज में दो दिवसीय मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर  : जिले के यूआर कॉलेज रोसड़ा के मैदान में 11 दिसम्बर 2023 को नियुध्व स्पोर्टस एसोसिएशन बिहार के शाउलिंग- कुग-फू मार्शल आर्ट के सचिव करण कुमार मल्लिक ने दो दिवसीय ऑपन मार्शल आर्ट ट्रेनिग कैम्प कराटे एवं कुंग फू का आयोजन किया ।  जिसमें प्रशिक्षण हेतु यूआर कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत रोसड़ा, हसनपुर प्रखंड अन्य जिला के सरकारी एवं गैर सरकारी  विद्यालय व कॉलेज के छात्र-छात्राएं सैकड़ो  की  संख्या में उपस्थित थे। मुख्य प्रशिक्षक  करण कुमार मल्लिक कुंग-फू ब्लैक शत उव एक 2 ) एंड इन ब्लैक बेल्ट कराटे 

२) दिलीप कुमार मल्लिक 4 वा इन कराटे ब्लैक बेल्ट समस्तीपुर जिला कराटे संघ कोडिनेटर ३) अजय कु० चौधरी कराटे ब्लैक बेल्ट 2वा इन 

4) मोo मजहर इकबाल ब्लैक बेल्ट 2एंड इन हसनपुर प्रखण्ड कराटे प्रशिक्षक द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। तथा नियाद स्पोर्ट एसोसिएशन बिहार के मैनेजमेंट कमिटी निकिता राज कराटे ब्लैक बेल्ट प्रथम इन द्वारा मैनेजमेंट कैम्प मेनेजमेंट किया गया। कैम्प में  प्रशिक्षण लेने वाले छात्र/छात्राओं के मनोबल को प्रोत्साहित करने हेतु । मौके पर  मुख्य अतिथि  हसनपुर प्रखण्ड के सम्मानित समाजसेवी कराटे संघ के समस्तीपुर के अध्यक्ष माननीय  रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल , यूआर कॉलेज रोसड़ा के  प्रधानाचार्य  प्रो० प्रवीण कुमार, प्रभंजन , यू०आर० कॉलेज रोसड़ा के प्रो० डा० विनय कुमार तथा  वादुरियो कराटे रोसड़ा प्रखंड  के अध्यक्ष  सोनू कुमार यादव  द्वारा कराटे स्पोर्टस से होने वाले  लाभ तथा इनके महत्व के बारे में जानकारी दिया  ।  कैम्प में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रशस्ति पत्र दिया गया ।  स्पोर्टस कैरियर  में अपनी सहयोग देने कि बात कहीं ।

  

Related Articles

Post a comment