

सामाजिक एवं धार्मिक के संवाहक के रूप मे कार्य करेगी सनातन सेवार्थ : प्रभात कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Mar-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : केदारनाथ स्थित प्रभात कुमार के आवासीय कार्यालय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो को लेकर एक नये नये संगठन का गठन हुआ जिसका नाम सनातन सेवार्थ धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो के लिए समर्पित रखा गया।
प्रभात कुमार ने बताया कि अपनी परंपरा सभ्यता और संस्कृति के संवाहक के रूप मे सनातन सेवार्थ कार्य करेगी।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गरीबनाथ धाम से होगी।जल्द ही कमिटि की घोषणा होगी और संस्था का कार्य क्षेत्र संपूर्ण बिहार होगा।आज युवा वर्ग रील और स्टेटस मे समय ज्यादा दे रहा है वो रील बनाये तो अपने भारतिय सभ्यता संस्कृति और सनातन धर्म को प्राथमिकता दें इसे ले कर संस्था जागरूकता अभियान चलायेगी।
साथ ही वैसे मंदिर जो जीर्ण शीर्ण व्यवस्था मे है वहां के स्थानीय लोगो को सहयोग से उसका उद्धार और वहां कार्यक्रम होंगे जिसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर शहर के सुदूर क्षेत्रों से होगी।
बैठक में मनीष कुमार सोनी,आचार्य अजय झा,धीरज कुमार सिन्हा,भोलू सागर,धीरेन्द्र जायसवाल,अश्लोक कुमार,पंडित रमण मिश्रा,पवन महतो,पंडित राकेश तिवारी,साकेत शुभम,आर्यन तिवारी आदि मौजूद रहें।

Post a comment