यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सारण पुलिस की कार्रवाई
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jul-2025
- Views
सारण वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यातायात थाना छपरा द्वारा छपरा शहर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किए गए वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 13 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) की मदद से एवं 29 वाहनों से 48,000 रुपये की जुर्माना राशि वसूला की गयी।
सारण पुलिस सभी से सहयोग और समर्थन की अपील करती है। कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सड़क के काले हिस्से पर किसी तरह का अतिक्रमण ना करें, किसी भी परिस्थिति में सड़क पर ठेला, खोमचा, दोपहिया चारपहिया गाडी, दुकान का सामान ना लगाएं, सड़क की पूरी काली पिच को खाली रखेंगे ताकि आम लोगों के आवागमन में दिक्कत नहीं हो. यातायात को सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...


Post a comment