सारण SSP डॉ कुमार आशीष द्वारा पुलिस केंद्र में जनरल परेड एवं नवनियुक्त सिपाहियों के आवासीय परिसर का किया गया निरीक्षण


सारण वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली और परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस तथा परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र, सारण में चल रहे नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के मेस, बैरक व अन्य आवासीय व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिपाहियों के रहने, खाने तथा दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित एवं पुलिस उपाधीक्षक, यातायात भी मौजूद रहे।

_सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर..._

  

Related Articles

Post a comment