

मिनी मैराथन दौड़ को झंडी दिखा रवाना किया एसडीओ
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Mar-2023
- Views
रक्सौल -अनुमंडल प्रशासन रक्सौल, डंकन अस्पताल के साथ-साथ अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी आरती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत बाइपास रोड के आइके मॉडल स्कूल से की गयी।यहां से दो अलग-अलग वर्ग 5 किलोमीटर , 2 किलोमीटर की मिनी मैराथन दौड़ को एसडीओ आरती ने उजला झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में धावक इसमें शामिल हुए। इसके साथ ही, व्हील चेयर के सहारे चलने वाले दिव्यांगों के बीच भी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। खास बात यह रही कि इसमें थर्ड जेंडर भी शामिल हुए। आयोजन को संबोधित करते हुए एसडीओ आरती ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी के अंदर नयी तरह की ऊर्जा का संचार होता है।मौके पर डंकन अस्पताल के मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ प्रभू जोसेफ, प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर डॉ वंदना कांत, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी, जदयू नेता सुरेश साह सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विवेक तिवारी कर रहे थे।इस आयोजन में द गंगा फाउडेंशन, आइसीपी रक्सौल का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ था।विधि व्यवस्था में सहयोग को लेकर एसएसबी की टीम भी मुस्तैद थी। मिनी मैराथन के दौरान 2 किलोमीटर की दौड़ में सुंमतो कुमार साहु को प्रथम, सोनू कुमार को द्वितीय तथा अश्विनी कुमार को तिसरा स्थान प्राप्त किया।जबकि 5 किलोमीटर की दौड़ में राज कुमार पहला स्थान, आंकख लाल महतो को दूसरा स्थान तथा प्रियदर्शन को तिसरा स्थान मिला।

Post a comment