नर्सिंग होम पर एसडीओ ने मारा छापा, किया सील


रिपोर्ट:-तुषार शांडिल्य कटिहार

कटिहार जिले के आजमनगर बाजार स्थित ब्लॉक रोड में जहां अवैध रूप से चलाये जा रहे नर्सिंग होम में बारसोई एसडीओ राजेश्वरी पांडेय द्वारा छापामारी की गई... छापेमारी के दौरान कई सिजेरियन पेशेंट पाए गए लेकिन नर्सिंग होम संचालक आनंद गुप्ता फरार दिखे

और न कोई डॉक्टर उपस्थित पाए गए और न ही कोई नर्स। छापेमारी के दौरान दो कंपाउंडर पाए गए जिसे एसडीएम राजेश्वरी पांडेय अपने साथ उठा ले गए

अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया। नर्सिंग होम में सिजेरियन पेशेंट भर्ती रहने के कारण केवल ऑपरेशन थेटर को ही सील किया  गया

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों असैनिक शल्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कटिहार के आदेश पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी शंकर दयाल सिंह, थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा एवं अंचलाधिकारी संजय कुमार की त्रीसदस्यीय टीम द्वारा आजमनगर बाजार में चल रहे 9 नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई थी

जहां एक को छोड़ सभी नर्सिंग होम अवैध पाए गए थे....लेकिन करवाई कागज पर ही सीमित रह गई

जिसके चलते फर्जी नर्सिंग होम की संख्या में और वृद्धि हो गयी जो फर्जी तरीके से चलाए जा रहे हैं...जहां सरकारी एएनएम भी तय कमीशन पर काम करती है

  

Related Articles

Post a comment