पीपराकोठी में होगा आत्म निर्भर कृषि महोत्सव मेला


- 18 से 20 फ़रवरी को होगा आयोजन

- केंद्रीय कृषि मंत्री का होगा आगमन



मोतिहारी:--पीपराकोठी केविके में महोत्सव की तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व अन्य

पीपराकोठी : स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में आगामी 18 से 20 फरवरी तक आयोजित पशु संरक्षण उद्यान प्रदर्शनी एवं आत्म निर्भर कृषि महोत्सव मेला की तैयारी को लेकर कृषि विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह थे। उन्होंने कहा कि उक्त महोत्सव में केंद्रीय कृषि मंत्री के आगमन होने की पूरी संभावना है। महोत्सव के तैयारी को लेकर उन्होंने सभी आला अधिकारियों को टास्क दिया। मौके पर मुख्य रूप से डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा पुण्यव्रत शुविमलेन्दु पांडेय, केविके बिहार झारखंड के निदेशक डा अंजनी कुमार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डा कृष्ण कुमार, केविके प्रमुख डा अरविंद कुमार सिंह,  डा एमके जैन, डा एमएस कुंडू, डा एसके पूर्वे, व डा सुमित सिंघल सहित कई वैज्ञानिक मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment