सेमापुर सुपर किंग्स ने सिक्कट टाइगर्स की हुई करारी हार ।

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

प्रखंड क्षेत्र के सेमापुर के जेएनसी के मैदान में  आईपीएल के तर्ज पर खेले जा रहे सबसे लोकप्रिय डीम गुरू जेपीएल के दूसरे सेशन में सेमापुर सुपर किंग्स की टीम ने सिक्कट टाइगर्स को करारी शिकस्त देते हुए लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट का विजेता बनकर इतिहास रच दिया हैं दोनों टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबला में सेमापुर सुपर किंग्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए सिक्कट टाइगर्स को महज 51 रनों पर ढेर कर दिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेमापुर सुपर किंग्स ने 15 ओवर में सिक्कट टाइगर्स को 142 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में उतरी सिक्कट टाइगर्स की शुरुआत काफी खराब रही और महज 8 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गवां दिए कई धुरंधर टीम को पटखनी देते हुए सेमापुर की टीम ने टूर्नामेंट में कीर्तिमान बना लिया हैं बताते चलें पिछले वर्ष जेपीएल के पहले सीजन में यही दोनों टीम फाइनल में पहुंचीं थीं और वहां भी सेमापुर की टीम ने सिक्कट को हराया था मुकाबले में विनर व रनर टीम को मुख्य अतिथि बरेटा मुखिया प्रतिनिधि जोहेर आलम, सरपंच प्रतिनिधि बखरुद्दीन अंसारी, सिक्कट सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव,समिती सद्स्य मो मुस्तफा, समिती सद्स्य शीला देवी, समाजसेवी पियारुल, मुन्ना झा आदि के द्वारा शील्ड देकर नवाजा गया गौरतलब हैं कि आईपीएल के तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें कुल चार टीम सेमापुर सुपर किंग्स, सिक्कट टाइगर्स, बरेटा फाइटर्स और अलका 11 ने भाग लिया , जिसके मालिक क्रमशः छोटू कुमार व केशव कुमार, सुमन वैध, जयप्रकाश चौधरी और मो आबिद थे ,टूर्नामेंट में कुल 72 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, तीन हफ्ते तक लगातार चलने वाले इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में शाहिद सावरिया,आफताब, किस्मत, मणिकांत, सन्नी, पप्पू , खुशनूर, गोलू,राजकुमार, मोहित, छोटू यादव, गुंजन, मिथुन, मुन्ना, प्यारे, नवाब, नियामत, आदि का अहम योगदान रहा टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब सिक्कट टाइगर्स के कप्तान सन्नी जाफर को मिला,  बेस्ट गेंदबाजी का  सेमापुर सुपर किंग्स के कप्तान गुंजन कुमार को दिया, वहीं टीम फेयरप्ले अवार्ड अलका 11 टीम ने जीता, मौके पर मुख्य अतिथि  मुखिया प्रतिनिधि जोहेर आलम ने टूर्नामेंट के आयोजकों का सराहना करते हुए कहा इस तरह के टूर्नामेंट  खिलाड़ियों को अपना खेल प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलता हैं उन्होंने अपने पंचायत सहित प्रखंड के खिलाड़ियों के लिए जरूरी खेल के सामान उपलब्ध कराने व पंचायत फंड से जेएनसी ग्राउंड के सौंदर्यकरण हेतु कार्य करने का भरोसा दिलाया वहीं टूर्नामेंट के आयोजक आफताब आलम, मणिकांत, शाहिद ने बताया जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगातर दो साल से कराया जा रहा हैं जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलता हैं ।

  

Related Articles

Post a comment