

बेगूसराय माउंट लिट्रा स्कूल में साइबर सुरक्षा जागरूकता पर सेमिनार आयोजित। आज के डिजिटल युग में बच्चों को केवल पढ़ाई ही नहीं जरूरी बल्कि सोशल मीडिया की जिम्मेदारी भी सिखाना जरूरी है:- प्राचार्य शीतल देवा
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Apr-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो प्रमुख
बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया इस साइबर जागरूकता पर एक विशेष सेमिनार में जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष के सहयोग और मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में साइबर क्राइम के डीएसपी इमरान अहमद, इंस्पेक्टर महानंद चौधरी, सब-इंस्पेक्टर राहुल कुमार, एवं महिला कांस्टेबल लता कुमारी उपस्थित थे। डिप्टी एसपी को इमरान अहमद ने छात्रों को साइबर प्लेटफॉर्म के फायदे और खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि किस प्रकार छोटी सी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी और सभी से आग्रह किया कि कोई भी साइबर धोखाधड़ी की घटना होते ही इस नंबर पर शिकायत करें। इंस्पेक्टर महानंद चौधरी ने छात्रों को बताया कि सोशल मीडिया पर क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि हम साइबर अपराधियों के जाल में न फंसे। सब-इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से यह समझाया कि कैसे अनजान लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग कर सकते हैं। उन्होंने उदाहरणों सहित यह समझाया कि बच्चों को सोशल मीडिया पर क्या नहीं करना चाहिए। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शीतल ने अपने उद्बोधन में कहा की आज के डिजिटल युग में बच्चों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की जिम्मेदारी भी सिखानी जरूरी है। आज का यह सेमिनार बच्चों की आंखें खोलने वाला रहा। मैं सभी बच्चों से अपील करती हूँ कि वे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करते समय सतर्क रहें। उन्हें अब ‘सोच-समझ कर’ क्लिक करना सीखना होगा।
विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा की हमारा प्रयास हमेशा से यही रहा है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जाए। इस साइबर सेमिनार के माध्यम से बच्चों को वह ज्ञान मिला जो आज के समय में अनिवार्य है। हम आशा करते हैं कि ऐसे प्रयासों से न सिर्फ बच्चे, बल्कि उनके माता-पिता भी जागरूक बनेंगे।
यह सेमिनार निश्चित रूप से बच्चों के लिए एक मार्गदर्शक रहा, जो उन्हें एक जागरूक और सतर्क डिजिटल नागरिक बनने की ओर अग्रसर करेगा।

Post a comment