अजगर सांप का बच्चा मिलने से क्षेत्र में सनसनी।

कटिहार / मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।






वन विभाग ने अजगर के बच्चें  का किया रेस्क्यू ।



कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के घासीटोला नहर के पास अजगर सांप का बच्चा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अजगर सांप के बच्चें को देखने के लिए लोगों की भीड़ नहर के पास लग गई। अजगर सांप का बच्चा इस क्षेत्र में पहली बार देखा गया. इसलिए लोग जितने मुंह उतनी बातें कर रहे थे। अजगर का बच्चा कहां से आया और क्या क्षेत्र में अजगर सांप भी है.इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी। अजगर के बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचाएं इसके पूर्व ही कुछ ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पूर्णिया वन विभाग को दी गई जिसके बाद स्थानीय वन विभाग की टीम अजगर का बच्चा को पकड़ लिया और वरिय वन अधिकारियों को इसकी सूचना दिया।

  

Related Articles

Post a comment