शेखपुरा : संस्कृत मध्य विद्यालय के खंडहर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद


REPORTER:-DHIRAJ SINHA 

पटना मुख्यालय और उत्पाद की टीम ने पांच लीटर शराब के साथ कारोबारी को पकड़ा 


शेखपुरा. जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत संस्कृत मध्य विद्यालय में गुप्त सुचना पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने छापेमारी किया. इस छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की गई. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद थाना के एएसआई इमरान अंसारी ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की सिरारी के संस्कृत मध्य विद्यालय के खंडहर में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लाकर छुपाया गया है. इसी सुचना का सत्यापन उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार के निर्देश पर एएसआई इमरान अंसारी के नेतृत्व में एसआई प्रीति कुमारी, एएसआई निशा कुमारी, एसआई सुतन कुमार और एएस आई धनंजय कुमार और पुलिस बल के द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 29 लीटर विदेशी शराब जो की झारखंड निर्मित है बरामद किया गया है. एएसआई इमरान अंसारी ने बताया की उक्त विद्यालय के खंडहर से सिर्फ शराब की बरामदगी हुई है जबकि कारोबारी मौके से फरार होने में सफल हो गया. वही तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई है. वहीं दूसरी बरामदगी शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के कटनीकोल में की गई है. इस कार्रवाई में पटना मुख्यालय की टीम और उत्पाद विभाग की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी किया. इस छापेमारी में 5.25 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ कटनीकोल निवासी जतन मांझी के पुत्र चंदू मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एएसआई इमरान अंसारी ने बताया की इसके अलावे पांच अन्य शराबी की गिरफ्तारी भी की गई है. बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है. जबकि देशी शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वही शराब के नशे में गिरफ्तार पांचो शराबी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है.

  

Related Articles

Post a comment