

यूपीएससी में 19वां रैंक लाने वाले शिवम को किया गया सम्मानित
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Jul-2024
- Views
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर / बिथान : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र नव चयनित आईएएस शिवम कुमार के सम्मान में आयोजित समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिवम कुमार ने कड़ी मेहनत से यूपीएससी में 19वां रैंक हासिल किया। छात्रों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव चयनित आईएएस शिवम कुमार ने कहा कि लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत की जाय तो सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि इसी विद्यालय से पढ़ाई की शुरुआत की थी। छात्रों को असफल होने पर भी मनोबल न गिरने दिया जाय और अध्ययन जारी रखना चाहिए।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय समिति की ओर से आईएएस शिवम कुमार को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग-चादर, बुके देकर और फुलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य सह स्कूल समिति के उपाध्यक्ष अरबिंद महतो ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में शिवम को सर्वोच्च पद तक पहुंचने और बेहतर छवि बनाने का आशीर्वाद दिया। मौके पर विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार, विकास कुमार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सह समिति के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, राधेश्याम टेकरीवाल, पवन पूर्वे, उपेन्द्र यादव, एचएम जितेन्द्र कुमार समेत विधालय के सभी शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Post a comment