मुजफ्फरपुर में वन विभाग की कारवाई से हरकंप : कई आरा मशीनों को उखाड़ा गया - संचालक के खिलाफ कारवाई!


संवाददाता/रुपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में वन विभाग और पुलिस के द्वारा सरैया प्रखंड अंतर्गत अजीतपुर ओपी क्षेत्र में संयुक्त कारवाई कर अवैध ढंग से चल रहे आरा मशीनों को उखाड़ा गया साथ ही जब्त कर संचालकों के खिलाफ कारवाई में जुट गई. आपको बता दें कि इस कारवाई से पूरे इलाकें के हरकंप मच गया. वन पदाधिकारियों की माने तो जिले में चल रहे अवैध आरा मशीनों के खिलाफ ये कारवाई निरंतर जारी रहेगा.


बताया गया की वन विभाग के पदाधिकारी उमाशंकर राय के नेतृत्व में अजीतपुर ओपी पुलिस के द्वारा अजीतपुर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे पांच आरा मशीनों पर कारवाई की गई. बताया गया की क्षेत्र के अवैध आरा मशीन संचालक रामेश्वर दास, विशेषर सहनी, नंद लाल पासवान, छोटू शुक्ला उर्फ प्रभाकर शुक्ला के खिलाफ वन विभाग करवाई में जुट गई है. इन सभी के विरुद्ध अवैध आरा मशीन संचालित करने को लेकर कारवाई की कवायद की जा रही है.


वन विभाग के पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया की इस कर्रवाई में वन विभाग के रेंज ऑफिसर उमा शंकर राय के साथ वनरक्षी उज्ज्वल सिंह, रूबी कुमारी, विनोद कुमार, संतोष कुमार, चिंटू कुमार पंडित और निराला मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment