

स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान का हुआ आयोजन ।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Oct-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : जिला के बिथान प्रखंड के पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा, कचड़ा मुक्त भारत अभियान के तहत निर्धारित एक अक्टूबर 2023 को विशेष शिविर आयोजित कर श्रमदान किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० आफताब आलम ने बताया कि ग्राम पंचायत कराची में स्वच्छता कर्मी, वार्ड सदस्य के बैठक उपरांत ग्रामीण को जागरूकता अभियान पर विशेष प्रकाश डालें । बताते चलें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी मो ० आफताब आलम ने प्रखंड के बिथान , मरथुआ, सखवा समेत कई पंचायत का भ्रमण किया । बैठक में स्वच्छता प्रखंड समन्वयक विजय कुमार , उप प्रमुख चन्द्रशेखर सिंह , मुखिया गजेन्द्र प्रसाद , उपेन्द्र यादव , कृष्णा देवी , राजेश यादव, हरिदेव मुखिया , पूनम देवी , राजेश कुमार, पंचायत सचिव मो० इरफान अंसारी , राकेश कुमार , स्वच्छता पर्यवेक्षक मुकेश कुमार , अनिरुद्ध कुमार दिलखुश कुमार , खुशबू देवी , रोहित कुमार , वार्ड सदस्य गंगाराम पटेल , सोहराव आलम , अच्छे कुमार फरहत प्रवीण , ग्रामीण रामपदारथ राय समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a comment