बेगूसराय में श्री विश्वबंधु पुस्तकालय ने किया बैलून प्रतियोगिता अयोजन



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय बखरी प्रखण्ड के श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के तत्वाधान में वार्षिकोत्सव सप्ताह के दौरान बैलून प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष जयदेव सान्याल, उपाध्यक्ष जयशंकर जायसवाल सचिव पवन कुमार सुमन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता ने कहा की बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन श्री विश्व बंधु पुस्तकालय, बखरी के वर्तमान कमिटी का सराहनीय कदम है। कोरोना महामारी के कारण पिछले कई वर्षो से इस प्रतियोगिता से छात्र -छात्राएँ बंचित थे।वर्ग चतुर्थ तक के बच्चों के लिए बैलून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 बच्चों ने  अपनी सहभागिता निभाई। दिव्यांशु कुमार पिता निरंजन यादव को प्रथम , ईशान्त कुमार पिता राजेश पोद्दार को द्वितीय केशव कुमार पिता दीपक सुल्तानियां को तृतीय एवं रोमित शर्मा, प्रियांशु कुमार, बाबुल कुमार को सांत्वना के लिए चुने गए। कार्यक्रम का संचालन कार्यसमिति सदस्य  कुंदन केशरी, मनीष कुमार, सह सचिव प्रिंस सिंह एवं दीपक सुल्तानियां ने किया। सचिव पवन कुमार सुमन ने कहा कि 16 जुलाई से 25 जुलाई तक हुए विभिन्न प्रतियोगिता में सफल बच्चों को 27 जुलाई वार्षिकोत्सव के दिन पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष जयशंकर जायसवाल ने की। मौके पर प्रतिनिधि संतोष गुड्डू केसरी, सीताराम केसरी, अनुराग केसरी, शिक्षक कुंदन केशरी ,शिक्षक दिलखुश कुमार,पुस्तकाध्यक्ष अम्बेश चौधरी आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment