

जातिगत जनगणना में सिख का कोड नही दिये जाने पर डीएम से मिला सिख प्रतिनिधि मंडल
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Apr-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बिहार की अधिक आबादी सिखों की बरारी प्रखंड में वास करती है. सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी बिहार के अध्यक्ष सरदार गोविंद सिंह के नेतृत्व में माता मुखौ कौर सम्पतो कौर ट्रस्ट गुरूद्वारा भण्डारतल के प्रधान अमरजीत सिंह, एतिहासिंक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार काढ़ागोला साहिब के महासचिव , गुरूद्वारा उचला के सिमरनजीत सिंह आदि प्रतिनिधि मंडल ने डीएम कटिहार रवि प्रकाश से मिलकर ज्ञापन सोंपा. सिख प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी से मिलकर बताया कि बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में जाति आधारित गणना की जा रही ह्रै जिसमें सिख कोड अंकित नही है. अन्तिम में 215 कोड अन्य में दिया गया है. जब सिख के घर पर गणना टीम जायेगी तो किस कोड में अंकित करेगी इसका खुलासा नही किया गया ह्रै. गणना टीम के साथ सिख को परेशानी होगी जो न्याय संगत नही है. ड़ीएम ने आश्वस्त किया कि सिख गणना कोड स्पष्ट होगा. सिख प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि समस्या के निदान एवं समाधान के लिए सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी बिहार हर संभव प्रयाश वैधानिक व्यवस्था के तहत करती रहेगी

Post a comment