

सिमरनजीत बने दोबारा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बंटी मिठाई
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Dec-2022
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में अध्यक्ष हुए मनोनीत. बिहार प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रभारी प्रदीप टम्पटा ने बरारी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सिमरनजीत सिंह का मनोनय दोबारा किये जाने से कार्यकर्ता में हर्ष का माहौल ह्रै. सांगठनिक मजबूती प्रदान करने को लेकर क्षेत्र में व्यापक रूप से मशक्कत करने को कहा. नव मनोनित अध्यक्ष सिमरनजीत ने प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी का आभार जताया. हर्ष व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष प्रेमराय, मो० आलमगीर, भागवत प्रसाद भगत, मुनेश्वर ठाकुर, इलियास, सुराजीलाल चौधरी, पूर्व जिप सदस्य प्रभुलाल पासवान, डां निशांत दीप, मो० जहांगीर आदि ने प्रखंड अध्यक्ष के मनोनय पर खुशी का इजहार किया.

Post a comment