सीतामढ़ी : समाहरणालय का आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घेराव,मुख्य गेट पर मुखिया के मनमानी के खिलाफ घण्टो किया प्रदर्शन



 सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट


सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड स्थित समाहरणालय गेट पर आज एक मुखिया के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शनकारी मुखिया पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे दरअसल बाजपट्टी प्रखंड के वनगांव उत्तरी पंचायत के मुखिया अनुज कुमार घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण करवा रहे हैं इसको लेकर बौखलाए ग्रामीणों ने आज समाहरणालय गेट पर पहुंचकर मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की जैसे ही प्रदर्शनकारी समाहरणालय गेट पर पहुंचे मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समाहरणालय गेट के दरवाजा को बंद कर दिया हालांकि बाद में मौके पर पहुंची डुमरा थाना की पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया इस दौरान प्रदर्शनकारी मुखिया पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे वार्ड सदस्य मुन्नी देवी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण मुखिया पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे वार्ड सदस्य ने मुखिया पर लोकल बालू और तीन नंबर ईट से सड़क का निर्माण करवाने का आरोप लगाया उन्होंने बताया की जब घटिया सड़क निर्माण का उनके द्वारा विरोध किया गया तो मुखिया द्वारा अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी गई  जिसके बाद वार्ड नंबर 1 की वार्ड सदस्य मुन्नी देवी दर्जनों लोगों के साथ सीतामढ़ी समाहरणालय गेट पर पहुंची थी जहां मुखिया के विरोध में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया गया आए प्रदर्शनकारियों ने सीतामढ़ी डीएम को आवेदन सौंपकर मुखिया पर कार्रवाई की मांग की।

  

Related Articles

Post a comment