सीतामढ़ी : स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम शराब की नशे में गिरफ्तार

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट


नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी योजना जिसके बदौलत पूरे बिहार में अपनी पीठ थपथपाने में लगे है उसको उन्ही के कर्मी ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है आए दिन जिले में कोई न कोई कर्मी शराब के नशे में हंगामा करते तो कभी सरकारी कर्मी से दुर्व्यवहार करते  तो कभी शराब कारोबारी को प्रश्रय देने को लेकर सुर्खियों में रहते है।ताजा मामला जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां 

बीती रात स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम को शराब के नशे में होटल (ढाबा) पर हंगामा करते गिरफ्तार किया गया है। बताया गया की जिला स्वास्थ विभाग के डीसीएम समरेन्द्र नारायण वर्मा को रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा के समीप एक ढाबा में शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार किया गया है। होटल पर हंगामे की सूचना मिलने पर रुन्नीसैदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंकर उसे गिरफ्तार कर लिया।रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि डीसीएम सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पथ पर रून्नीसैदपुर टोल प्लाजा के समीप एक ढाबा में शराब पीकर शोर मचा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया की थाने के रात्रि गश्ती दल ने उन्हें पकड़ा है। आरोपी डीसीएम को थाने लाकर ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करायी गई। जिस दौरान शराब पीने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, डीसीएम समरेन्द्र नारायण वर्मा बीते रात को अपने गाड़ी जिसपर जिला प्रशासन लिखा हुआ काले रंग की स्कॉर्पियो से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी दौरान वे शराब के नशे में रून्नीसैदपुर टोल प्लाजा के समीप एक ढाबा में रुके और कुछ देर बाद शोर मचाने लगे। हालांकि, वे ढाबा पर किस बात के लिए शोर मचा रहे थे, इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन, मौके से गुजर रही रून्नीसैदपुर थाने की गश्ती टीम शोर सुनकर वहां रुकी। इसके बाद फिर डीसीएम और ज्यादा शोर मचाने लगे। गश्ती दल के दारोगा जयशंकर सिंह ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले जाकर शराब पीने की जांच करायी। वही उनकी गाड़ी जिसपर जिला प्रशासन लिखा हुआ है उसको भी जब्त कर लिया गया है। बतादे की समरेंद्र वर्मा आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बने रहते है।

  

Related Articles

Post a comment