सीतामढ़ी : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कारगिल विजय उत्सव


 सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट


वेटरन्स ऑल इंडिया सीतामढी़ के  पूर्व सैनिक युवा समाजसेवीयों के संगठन द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में  कारगिल चौक स्थित कारगिल द्वार पर सुबेदार मेजर रामबाबू महतो के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आगन्तुक अतिथियों को तिरंगा अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  मुख्य अतिथि विधानपार्षद रेखा कुमारी, डॉ मनोज, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ राजेश कुमार सुमन, रक्तदाता समूह के टीम लीडर नीरज गोयनका, प्रो. आनंद किशोर, संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद, जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार ने संयुक्त रूप से कारगिल बलिदानी मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर सभा का शुभारंभ किया गया । राष्ट्रीय गान एवं जय हिंद, वंदे मातरम, भारत माता की जयघोष के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। उपस्थित लोगों ने सेना और सैनिकों की वीर गाथा त्याग तपस्या के उपर अपनी बात कही विधान पार्षद प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार ने विधान पार्षद कोष से कारगिल द्वार के सौंदर्यीकरण की घोषणा किया। सरस्वती विद्या मंदिर लक्ष्मीनगर के प्राचार्य चन्द्रमोहन यादव एवं आचार्य बिहारी झा  के मार्गदर्शन में बच्चों ने जॉर्ज बैन्ड (घोष) का संचालन किया। सभा का संचालन कर रहे जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया 26 जुलाई 1999 का वह दिन भारतीय सेना के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। भारत ने दुनिया के सबसे मुश्किल युद्ध में से एक कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी 60 दिनों से ज्यादा समय तक पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ाई जारी रही और अंत में भारत को युद्ध में जीत हासिल हुई। इस उपलक्ष में विजय उत्सव के रूप में मनाया जाता है जिससे देश में सुरक्षाबलों में काम कर रहे एवं सेवानिवृत्त जवानों का हौसला अफजाई तथा समाज में देश प्रेम का भाव पैदा होता है। संगठन के महिला विंग के सचिव नीरा गुप्ता द्वारा महिला कमांडो एवं प्रतिमा आनंद द्वारा रानी लक्ष्मी बाई, चन्द्रशेखर आजाद की अद्भुत झांकी दिखाया गया।

  

Related Articles

Post a comment