

सीतामढ़ी : अवैध पिस्टल लेकर बारात में डांस करने की सूचना पर पहुंची पुलिस की सरकारी पिस्टल बदमाशों ने छीनी एसपी ने पिस्टल लूट से किया इंकार
- by Raushan Pratyek Media
- 28-May-2023
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से सामने आ रही है जहां एक शादी समारोह में अवैध पिस्टल लेकर बरातियों के द्वारा डांस किया जा रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय के द्वारा थाना को दी गई जिसकी सूचना पर पुअनि मनीष कुमार द्वारा घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ले युवकों को पकड़ लिया गया। पुलिस को देख बारात में शामिल अन्य लोगों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने दरोगा के हाथ में दांत काट उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली और फरार हो गया इधर पुलिस कर्मियों के द्वारा घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई जिसके बाद कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच युवकों को खदेड़ दिया गया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा फरार बदमाशों और उपद्रवियों की तलाश को लेकर रात्रि में छापेमारी अभियान चलाया जाने लगा पुलिसिया दबाव के कारण तकरीबन 12 घंटे के बाद स्थानीय वार्ड निवासी राजदेव राम के द्वारा स्थानीय मुखिया और चौकीदार को गांव स्थित बसवारी में पिस्टल फेंके जाने की सूचना दी गई तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच लूटेगा पिस्टल को बरामद कर थाना ले आई इधर मामले को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बदमाशों के द्वारा बारात में अवैध हथियार से फायरिंग की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसको लेकर पुलिस वहां पहुंच मामले की जानकारी ले रही थी जिस दौरान बदमाशों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई है। अवैध पिस्टल को बरामद कर लिया गया है फिलहाल पुलिस से पिस्टल लूट की कोई घटना सामने नहीं आई है मामले की जांच चल रही है।

Post a comment