

एसकेएमसीएच प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा - दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Feb-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
एंकर : उतर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल एसकेएमसीएच परिसर में कुछ लोगो के द्वारा दुकान लगाकर अतिक्रमण का मामला सामने है, जिसके बाद अब एसकेएमसीएच प्रशासन सख्त हो गई, परिसर के अंदर अवैध रूप से अतिक्रम कर रखे हुए दुकानदारों को हिदायत दी गई है की जमीन का कागज या दुकान खोलने के अनुमति दिखाए नही तो करवाई होगी. वही दुकानदारों का आरोप है की दुकान लगाने के एवज में पैसा वसूला जाता है.
इधर परिसर में अवैध रूप से लगाए गए अतिक्रमण के खिलाफ एसकेएमसीएच प्रशासन ने ओपी में एक आवेदन दिया जिसके बाद एसकेएमसीएच ओपी पुलिस प्रशासन के द्वारा दुकानदारों अल्टीमेटम दिया गया.
इधर एकेएमसीएच ओपी प्रभारी ने बताया की एसकेएमसीएच प्रिंसिपल के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था, सभी को अल्टीमेटम दिया गया है, जिसके बाद करवाई की जाएगी.
इधर डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया की अगर जिनके पास गवर्नमेंट का आदेश नही है वो अप्लाई करें अगर गवर्नमेंट अनुमति दे देती है तो फिर दुकान चला सकते है. वही परिसर के अंदर दुकानदारों से अवैध वसूली वाले सवाल को नकार दिया साथ ही कहा की सभी को अल्टीमेटम दे दिया गया है.

Post a comment