समाजसेवी बैजू भगत स्मृति द्वार पर उनका प्रतिमा लगा



मोतिहारी:--चकिया अनुमंडल क्षेत्र के चकिया साहेबगंज पथ पर स्थित बांसघाट गांव से कोंहिया मंदिर को जोड़ने वाली लिंक पथ पर समाजसेवी स्वर्गीय बैजू स्मृति द्वार का उद्घाटन व उनके प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। इसके बाद क्रेन की मदद से स्वर्गीय बैजू बाबू के प्रतिमा को स्मृति द्वार के शिखर पर स्थापित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए उनके बड़े पुत्र सेवा निवृत्त शिक्षक हरिहर प्रसाद ने बताया कि उनके पिताजी द्वारा उक्त मंदिर सहित मंदिर के रास्ते के लिए बड़ा भूभाग दिया गया था। उनके पिताजी द्वारा मंदिर सहित मंदिर के रास्ते के लिए भूभाग दिए जाने से लोगों को सिद्धपीठ कोंहिया मंदिर में जाने में सहूलियत होने लगी। बताया कि लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि भूभाग देकर पूण्य का काम करने वाले व्यक्ति का प्रतिमा यहां स्थापित होना चाहिए। बताया कि उनका परिवार अपने निजी कोष से स्मृति द्वार बना कर व प्रतिमा स्थापित किया गया है। बड़ी संख्या में आये इस कार्यक्रम में लोगों में बड़ी खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्यरूप  से अधिवक्ता हरेंद्र प्रसाद, डॉ सी के प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, धनंजय कुमार, लालबहादुर प्रसाद, रामस्वरूप भगत, अनुराधा सिन्हा, विनीता प्रसाद, शिवजी भगत, अकबर मियां, भोला मियां, नागेश्वर राय, रबिन्द्र सिंह, मंगल साह, मुकेश पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment