

बेगुसराय छौराही प्रखंड के एकम्बा पंचायत में समाजसेवियों ने किया कंबल वितरण
- by Ashish Pratyek Media
- 20-Jan-2023
- Views
प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी
बेगुसराय बिहार:-बेगुसराय जिला के छौराही प्रखंड अंतर्गत एकम्बा पंचायत में भीषण ठंडी शीतलहर को देखते हुए समाजसेवियों ने वृद्ध जनों को कमल देकर राहत दिया है इस कराके ठंड देखते हुए दर्जनों वृद्धजनों के बीच एकंबा पंचायत के मुखिया रेखा रानी शिक्षक हरिशंकर यादव ने मानवता को देखते हुए लोगों के बीच कबल वितरण किया गया। मौके उपस्थित जेडीयू नेता तेतर सहनी सामाजिक कार्यकर्ता उमेश यादव वार्ड पार्षद केवली यादव डॉ इंद्रदेव पासवान पूर्व सरपंच पति रमन साहु उपेंद्र यादव उप सरपंच सिकेदर दास वार्ड पार्षद आठ से रीना कुमारी समेत सैकड़ों की सख्या में लोग उपस्थित थे

Post a comment