

23वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए समाजवादी रामजपित राय
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Dec-2024
- Views
रामजपित बाबू गरीबों के मसीहा व सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे : सुनील कुमार पुष्पम
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में महान समाजवादी नेता, कवि, लेखक व साहित्यकार स्मृति-शेष रामजपित राय की 23 वीं पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर एक विचार -गोष्ठी भी आयोजित की गई, "श्रद्धांजलि सभा -सह-विचार गोष्ठी " की अध्यक्षता जिला राजद के वरीय उपाध्यक्ष सह पूर्व उप प्रमुख चंद्रिका सिंह , संचालन भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने किया । श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने उन्हें गरीबों का मसीहा , सामाजिक न्याय का मजबूत स्तम्भ बतलाया । उन्होंने कहा की रामजपित बाबू ने जीवन का क्षण- क्षण व शरीर का कण-कण गरीबों के कल्याण व राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया । नगर निगम के उप मेयर रामबालक पासवान ने कहा कि एक निर्भीक पत्रकार , कवि, लेखक , साहित्यकार , ओजस्वी वक्ता, गरीबो के मसीहा तथा महान समाजवादी नेता के रूप में स्वर्गीय रामजपित राय सदैव याद किए जाते रहेंगे । कार्यक्रम को पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने संबोधित किया। मौके पर नगर निगम के उप मेयर रामबालक पासवान, जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी, जिला राजद के वरीय उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, खानपुर प्रमुख सन्नी हजारी, राजद के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सहनी, समाजसेवी डा० ज्ञानेन्द्र, मो०नगर प्रमुख जवाहर लाल राय, पूर्व प्रमुख सह हसनपुर विधायक प्रतिनिधि विभा देवी, वरीय नेत्री उर्मिला देवी, प्रदेश महासचिव सदानंद झा, वरीय नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत,वरीय समाजसेवी जयमंगल यादव, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a comment