

सीएसपी को लूटने से बचाने वाले मुकेश को एसपी ने किया पुरस्कृत
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Dec-2022
- Views
मोतिहारी।नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक सीएसपी लूट कांड को विफल करने वाले साहसी युवक मुकेश पटेल को इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ होने पर एसपी डॉ कुमार आशीष ने अपने कार्यालय कक्ष में पुरस्कृत किया है। शहर के जानपुल अवधेश चौक निवासी मुकेश पटेल व उनके पत्नी को पुलिस कप्तान ने 5 हजार का चेक देते हुए उनका हौसला अफजाई किया है। साथ ही जिले वासियों से अपील की है कि साहसिक पहल से समाज को सुरक्षा और पुलिस को सहायता मिलेगा। मुकेश का प्रयास जिलेवासियों के लिए एक संदेश है। यहां बता दे कि 9 सितम्बर को अवधेश चौक के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक अशोक कुमार से बदमाशो ने कैश लूटने का प्रयास किया। घटना को पास की चाय दुकान पर खड़े मुकेश पटेल ने देखा और शीघ्र इसका विरोध करते हुए सामने आ गए। इस दौरान बदमाशो ने गोली चला दी और मुकेश जख्मी हो गए। इलाजोप्रांत उन्हें पुलिस कप्तान ने पुरस्कृत किया है।

Post a comment