एसटीएफ की विशेष टीम को मिली बड़ी सफलता , बेगुसराय से तीन कुख्यात अपराधी हुए गिरफ्तार

दीपक कुमार की रिपोर्ट

बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम द्वारा बेगुसराय जिला पुलिस के सहयोग से बेगुसराय जिला का तीन कुख्यात अपराधकर्मी (1) केशव कुमार, पे० कृष्ण मुरारी प्रसाद, सा० बिशनपुर गोखले नगर... थाना बलिया... जिला बेगुसराय (2) रोहित कुमार पे० सरोज कुमार मिश्र... सा0 बिशनपुर गोखले नगर थाना बलिया... जिला बेगुसराय (3) मनीष रौशन पे० महादेव साह सा० चट्टी रोड... थाना नगर ( रतनपुर ओपी)... जिला बेगुसराय को बेगूसराय जिलान्तर्गत नगर थाना (रतनपुर ओ.पी) क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है...... इसके साथ ही एसटीएफ की विशेष टीम ने दो देशी पिस्टल एक जिंदा गोली और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है

  

Related Articles

Post a comment