

सीएसडीएवी में हो रहा है खेल समागम
- by Ashish Pratyek Media
- 20-Jan-2023
- Views
मोतिहारी: जिले के कोटवा रोड स्थित सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को प्राचार्य कौशिक विश्वास द्वारा फीता काटकर कक्षा एलकेजी से द्वितीय तक कक्षावार खेल एवं कक्षा द्वितीय से नवम तक इंटर-हाउस खेल का विधिवत उद्घाटन किया गया। प्राचार्य कौशिक विश्वास ने विद्यार्थियों का हौसला वर्धन करते हुए कहा कि खेल छात्र-छात्राओं में ईमानदारी, टीम वर्क, खुद के लिए सम्मान, नियमों का पालन व अनुशासन जैसे मूल्यों को सीखने में सक्षम बनाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सामूहिक सहयोग से आयोजित यह खेल समागम बालक-बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए फायदेमंद है। प्राचार्य के हवाले से मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार ने तीन दिनों तक चलनेवाले इस खेल कार्यक्रम के बारे में बताया कि जुनियर व सीनियर दोनों विंग्स में विभिन्न प्रकार नींबू व चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, बैलुन ब्रस्टिंग, फ्राग रेस, बैलेंस रेस, सोल्विंग रेस, स्केटिंग, थ्री रेड्डी रेस, स्कीपिंग, आर्मी ड्रिल, गेट रेडी टू स्कूल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हाई जम्प, तीन पैर दौड़, जलेबी रेस, रस्सी कूद, स्केटिंग, सेक रेस, सुई व धागा दौड़, बैडमिंटन, शतरंज, टग आफ वार, ऊंची कुद, बाली बाल, व कबड्डी जैसी खेल गतिविधियां बच्चों के हौसलों को बुलंद कर रही है। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थी पुरे मनोयोग से विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभागी हो रहे हैं। विजेताओं के चेहरे पर मुस्कान की झलक मिल रही है। स्किपिंग में मान्यता कुमारी ने प्रथम, ईरम हयात ने द्वितीय तथा साक्षी सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभाओं का परिचय दिया। रस्सी कूद विधा में अमरेश कुमार प्रथम, आयुष आनंद द्वितीय व चिनमय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर शिक्षकों की ओर से अभय कु. सिंह, डॉ.भवानी, शोभना श्रीवास्तव, रेनू पांडेय, आदित्य कुमार, श्वेता कुमारी तथा विद्यार्थियों की ओर से आलोक, समर आनंद, शुभम सहित सभी छात्र व खिलाड़ी उपस्थित थे।

Post a comment