15 दिवसीय बकरी पालन का युवाओं को एसएसबी ने दिया प्रशिक्षण।।



रक्सौल-47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम-2022-23 के तहत महादेवा के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्र की 20 युवाओं के लिए चलाये जाने वाले 15 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण एवम पशु चिकित्सा शिविर, मानव चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ मध्य विद्यालय महादेवा के परिसर मे डॉक्टर गुरविंदर जीत सिंह, कमान्डेंट वेटिनरी, एसएसबी बेतिया, अनेन्द्र मणि सिंह कार्यवाहक कमाडेंट 47वी वाहिनी एसएसबी रक्सौल, डॉक्टर सिराज एवम्  गणमान्य व्यक्तियों में अशोक कुमार, मुखिया श्री राम इकबाल रॉय, मुखिया श्री सुमेर कुमार  ग्राम, जितेन्द्र कुमार सरेटा आदि द्वारा  दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामवासियों एवम् पशुओं को उचित सहायता, दवाईया उपलब्ध कराई गई। साथ ही 20 सीमावर्ती युवाओं के लिए चलाए जाने वाले 15 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण के दौरान बकरी की नस्ल, पालन, उनमें होने वाली बीमारियों एवम् उनसे बचाओ करने के उपाय इत्यादि के बारे मे प्रशिक्षण दिया  जायेगा। साथ ही साथ सभी प्रशिक्षुओ को बुक, कलम आदि भेट की गयी  और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

  

Related Articles

Post a comment