मुजफ्फरपुर में राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का किया जायेगा आयोजन


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार से प्राप्त निदेश के आलोक में 8 और 9 जनवरी को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. दो दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव में समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, वक्तृता (हिन्दी, अंग्रेजी) चाक्षुष कला इत्यादि विधाओं की प्रतियोगिता की जानी है, बिहार राज्य के सभी जिलों के चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार/दलों की भागीदारी होनी है। उत्सव आयोजन हेतु आवासन, परिवहन, भोजन, पुरस्कार/प्रमाण पत्र, विधि व्यवस्था, मीडिया, स्वास्थ्य, निबंधन, उद्घाटन, स्वागत, समापन जैसे समितियों का गठन उनके दायित्व के संबंध में जिला पदाधिकरी ने बैठक कर सभी को आवश्यक निदेश दिये.


राज्यस्तरीय युवा उत्सव में आने वाले पदाधिकारियों, निर्णायक मंडल एवं प्रतिभागियों के आवासन एवं निबंधन उनके आवासन पर किया जाएगा.


उद्घाटन के साथ ही प्रतिभागियों के निबंधन का कार्यक्रम दिनांक 08.01.2023 को 10ः00 बजे पूर्वाह्न से किया जाएगा. आवासन स्थल के रूप में महिला शिल्प कला महाविद्यालय, मुखर्जी सेमीनरी विद्यालय, जिला स्कूल, द्वारिका नाथ उच्च विद्यालय एवं बी0बी0 काॅलेजिएट प्रस्तावित है। साथ ही कार्यक्रम स्थल के रूप में  क्लब मैदान मुज़फ़्फ़रपुर जिला परिषद सभागार, नगर भवन हाॅल, जुब्बा सहनी  आम्रपालीआडोटोरियम, एम0आई0टी0 आडोटोरियम,  मुजफ्फरपुर प्रस्तावित है. आवासन स्थल का साफ-सफाई, रंग-रोगन, मरम्मती, शौचालय/बाथरूम की साफ-सफाई एवं मरम्मति, पानी की आपूर्ति हेतु समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य को अस्थायी शौचालय एवं अस्थायी चापाकल लगाने का ससमय कराने का निदेश दिया गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता शहरी-1 एवं 2, मुजफ्फरपुर सभी आवासन स्थल में की गई विद्युत कनेक्शन की जाँच करवाकर आवश्यकतानुसार मरम्मती करवाने का निदेश दिया गया। राज्यस्तरीय युवा महोत्सव 2023 के अवसर पर आने वाले प्रतिभागियोंके लिए निर्धारित प्रत्येक आवासन स्थल पर पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति के साथ -साथ आवश्यक दवायें की उपलब्धता करने का निदेश दिया गया। कार्यक्रम के अवधि में सभी आवश्यक उपकरण के साथ एम्बुलेंस भी तैयार अवस्था में रखने का निदेश दिया गया।

  

Related Articles

Post a comment