

राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर संघ पांच सूत्री मांगो को लेकर करेंगे हड़ताल
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Mar-2023
- Views
प्रत्येक न्यूज पर्णियां
अपनी 5 सूत्री मांगो को लेकर बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपस असिस्टेंट संघ, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष आकाश सिंह के नेतृत्व में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में तीन दिन के हड़ताल का एलान किया। बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम पूर्णिया में कार्यरत सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर,मल्टी परपस असिस्टेंट 14 से 17 मार्च तक सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। संघ के पूर्णिया इकाई के जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने कहा कि बिहार विकास मिशन पटना के द्वारा सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टी परपस असिस्टेंट की मांग पूरा नहीं होने पर हमलोगों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इस सबंध मे डीएम को पूर्व में ही ज्ञापन दिया जा चुका है। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर विकसित बिहार के सात निश्चय में एक निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के कार्यो का क्रियान्वयन किया जाता है।

Post a comment