बेगूसराय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आंदोलन महिला उत्पीड़न के मामले में मणिपुर मुख्यमंत्री का इस्तीफा की मांग।।

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेगुसराय अंचल परिषद की ओर से मणिपुर हिंसा एवं  महिला यौन उत्पीड़न के खिलाफ निर्माणाधीन रजौरा पार्टी कार्यालय के प्रांगण से प्रतिवाद मार्च निकाला गया l हिंसा एवं महिला यौन उत्पीड़न का जिम्मेवार मणिपुर मुख्यमंत्री इस्तीफा दो l जातिवाद ,संप्रदायवाद के नाम पर खून बहाना बंद करो l मणिपुर में हिंसा क्यों मोदी सरकार जवाब दो l

अब तक जिसका खून ना खौला ,खून नहीं वह पानी है l जैसे गगनभेदी नारों से गांव की गलियों से लेकर एस एच 55 तक की सड़कें गुंजायमान हो उठा l रजौरा , चांदपुरा मोर पर पहुंचकर जुलूस नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। अंचल मंत्री चंद्रमोहन साह अकेला के अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा की भाजपा फूट डालो राज करो की नीति अंग्रेजों से उधार में लिया है l मनीपुर जैसा राज्य आज धू धू कर जल रहा है l सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी 

है l हजारों लोग बेघर हो चुके हैं lऔर तो और महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर पीटा जाता है एवं उनके साथ व्यभिचार होता है। 56 इंच का सीना रखने वाले प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट का फटकार सुनने के बाद मुश्किल से एक बयान देते हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे नारा को इस रूप में फलीभूत किया जा रहा है। महिला पहलवान से लेकर मणिपुर तक की घटना इसका उदाहरण है। भाजपा का विधायक और सांसद तक महिला यौन उत्पीड़न में संलग्न है। इतना ही नहीं ऐसे व्यभिचारी के बचाव में भाजपा के लोग तिरंगा झंडा यानी राष्ट्रीय ध्वज लेकर निकल पड़ते हैं l जनहित से जुड़े सवालों से जनता का ध्यान अलग करने हेतु देश में हिंसा का माहौल तैयार किया जा रहा है l देश को अगर बचाना है तो भाजपा को सत्ता से हटाना ही होगा l सभा को अन्य लोगों के अलावे पार्टी नेता कां. शंभू देवा  श्याम बहादुर सिंह, राम शंकर ठाकुर, जय शंकर सिंह, जवाहर कुमार शर्मा, मनीष कुमार, योगेश्वर पासवान, विमल शाह, जय जय राम सिंह, कालीचरण, सुधांशु राठौर, बिट्टू कुमार, अशोक  ताती, सागर  ताती, जितेंद्र तांती, रोहित कुमार ,अमन कुमार ने भी संबोधित किया।

  

Related Articles

Post a comment