

बरारी सेमापुर में पुलिस अधीक्षक ने सेमापुर ओपी का किया निरिक्षण दिये आवश्यक निर्देश
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Dec-2022
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार एस पी ने थाने का किया निरिक्षण. बरारी थानान्तर्गत सेमापुर ओपी का गुरूवार एस. पी. जितेन्द्र कुमार ने औचक निरिक्षण को पहुंचे तो पुलिस अधिकारी के बीच अफरा तफरी मच गई. पुलिस अधीक्षक ने ओपी परिसर का निरिक्षण कर चहारदिवारी नही देख चिंता जताई. बैरक, शौचालय, पेयजल, आवास, आदि का निरिक्षण उपरांत ओपी अध्यक्ष कक्ष में एस. पी. जितेन्द्र कुमार ने गुंडा पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी, सम्मन पंजी, सीडी पार्ट वन,टू,थ्री, वारंट, दागी पंजी, तख्ती, प्राप्ति, निर्गत पंजी आदि ओपी अभिलेखों को निरिक्षण कर एस पी ने लंबित कांडों के निष्पादन का सख्त निर्देश दिया. सेमापुर ओपी का निरीक्षण के दौरान कोढ़ा इंस्पेक्टर अनमोल कुमार, ओपी अध्यक्ष राज कुमार चौधरी सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे.

Post a comment