आईओक्यूएम-2025 में सिंक्रो प्रोग्राम की बड़ी सफलता: वीवीसीपी-वीवीआरएस के अनुराग और आर्यन ने रचा इतिहास!
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Oct-2025
- Views
वीवीसीपी–वीवीआरएस सिंक्रो प्रोग्राम ने आईओक्यूएम-2025 में फिर रचा इतिहास!
विद्या विहार करियर प्लस एवं विद्या विहार रेज़िडेंशियल स्कूल के सिंक्रो प्रोग्राम ने एक बार फिर अपनी अकादमिक श्रेष्ठता और प्रतिबद्धता का प्रमाण देते हुए आईओक्यूएम-2025 में शानदार सफलता प्राप्त की है।
मैथेमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी नॉन-प्रोबेशनरी प्रथम सूची में वीवीसीपी के दो प्रतिभाशाली छात्र —
अनुराग शंकर (रोल नंबर BRM001002) एवं
आर्यन राज (रोल नंबर BRM001009)
ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए भारत के शीर्ष 10% छात्रों में स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने क्षेत्रीय कटऑफ पार करते हुए अगली प्रतिष्ठित परीक्षा आरएमओ-2025 के लिए क्वालिफाई किया है।
ज्ञात हो कि हर साल आईओक्यूएम एवं आरएमओ का आयोजन देश की तीन अग्रणी संस्थाओं द्वारा किया जाता है —
मैथेमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया
होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च
यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित गणितीय प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है, जो गणितीय प्रतिभाओं का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए करती है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर वीवीआरएस के सचिव श्री राजेश मिश्रा ने कहा —
“सिंक्रो प्रोग्राम ने हमारे छात्रों को बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षा दोनों में संतुलन बनाते हुए श्रेष्ठ परिणाम देने का अवसर प्रदान किया है। यह एक अभिनव शैक्षणिक मॉडल है, जिसने हमारी सफलता की दिशा तय की है।”
वीवीसीपी के निदेशक श्री प्रशांत शंकर ने कहा —
“यह सफलता हमारे छात्रों की प्रतिभा, मेहनत और फैकल्टी की सतत निष्ठा का परिणाम है। वीवीसीपी सदैव विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।”
विद्यालय के प्राचार्य श्री निखिल रंजन ने कहा —
“यह उपलब्धि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है। अनुराग और आर्यन ने सिद्ध किया है कि समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।”
वीवीआरएस के निदेशक श्री आर. के. पॉल ने कहा —
“हमारी यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती। द्वितीय सूची जारी होने के बाद हमें विश्वास है कि हमारे और भी विद्यार्थी इस गौरवशाली सूची में शामिल होंगे।”
वीवीसीपी परिवार अपने इन प्रतिभाशाली छात्रों, उनके शिक्षकों एवं संपूर्ण सिंक्रो टीम को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता है!


Post a comment