तरंग मेधा खेल उत्सव का शुभारंभ हुआ

मोतिहारी:-सिधेश्वर् सेमिनारी उच्च विद्यालय पताही के प्रांगण मे प्रखण्ड स्तर का तरंग मेधा खेल उत्सव का शुभ आरंभ सी वो सौरभ कुमार एवम् ब्लॉक शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण कुमार के करकमलो द्वारा किया गया। इस खेल-कूद प्रतियोगिता मे NPS परसौनी कपूर (ब्रहम स्थान) के तन्नू कुमारी (300m दौड़), नितीश कुमार (गोला फेक),रिषु कुमार (300m) दौड़ मे मेडल लाकर जिला स्तर के मुकाबले के लिए अपना स्थान बना लिया है। वही खो-खो प्रतियोगिता मे भी इस विद्यालय के छात्रों ने उत्साह दिखाया । इन छात्रों को तैयार करने मे इनके अध्यापक धर्मदेव महतो, नसीब आलम का बहुत बड़ा योगदान है। आगे भी इस विद्यालय का भागीदारी सभी स्तर के खेलो मे हो इसके लिए सभी अविभावक् से सहयोग की आशा है।

  

Related Articles

Post a comment