तारापुर नगर इकाई अखिल भारतीय विद्या परिषद ने आर एस कॉलेज प्रांगण में कुलपति का किया पुतला दहन।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तारापुर के द्वारा आज आर एस कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति श्यामा राय का प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गौतम राज के नेतृत्व में पुतला जलाया गया।गौतम राज ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी किसी काम के नहीं है वह सिर्फ और सिर्फ अपना जेब भरने का काम करते है।वह ना तो अभी तक अपना परीक्षा सत्र को सही कर पाए हैं ना तो छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने में सुविधा उपलब्ध करा पा रहे जिस दिन से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आई है उसी दिन से पोर्टल खराब है जिसके कारण छात्र छात्राएं कॉलेज जाते हो लंबी कतार में खड़े होते हैं और फिर वापस बिना फॉर्म भरे ही घर जाते हैं जिसके कारण आज विद्यार्थी परिषद ने कुलपति श्यामा राय का पुतला जलाया।कॉलेज अध्यक्ष संरूप सत्यम और रितिक भारती ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी वाहवाही लूटने के लिए बिना किसी तैयारी के स्नाकोत्तर सेम 1 और सेम 2 परीक्षा फॉर्म की तिथि घोषणा कर देती है और विश्वविद्यालय का पोर्टल खराब हो जाता जिसके कारण छात्र- छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जाते हैं जो विश्वविद्यालय प्रशासन की सबसे बड़ी नाकामी को दिखाते हैं! छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए परीक्षा फॉर्म की तिथि को बढ़ाया जाए अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन को बाध्य होगी वही छात्रा नेता साक्षी ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।जब छात्रा अपनी समस्या को लेकर के कॉलेज आती है तो उन्हें कॉलेज प्रशासन के द्वारा फटकार कर भगा दिया जाता है दुर्भाग्य की बात यह है कि कुलपति महिला होने के बाद भी हम लोगों के साथ अच्छा वह बार नहीं किया जाता जिसके कारण छात्रा अपने आप को कॉलेज में असुरक्षित महसूस करती है।छात्रा अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं।अगर जल्द से जल्द छात्र -छात्रा की समस्या का निदान नहीं किया जाएगा तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन को बात भी होगी।मौके पर अमृता कुमारी, अभिषेक कुमार,सत्यम कुमार,प्रेम कुमार,शिवम मिश्रा,प्रियांशु कुमारी,प्रतिमा कुमारी,सोनम खातून,मेघा कुमारी,कहकशां प्रवीण आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment