

रोहतास में अज्ञात अपराधियों ने टेम्पो चालक को गोली मारकर की हत्या।
- by Ashish Pratyek Media
- 25-Feb-2023
- Views
रिपोर्ट :- रवि वर्मा/रोहतास
रोहतास जिले के सासाराम से है जहां मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसुहरा गाँव के बोरिंग के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक टेंपो चालक को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है। मृत्य टेंपो चालक सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बहराड गाँव का रहने वाला पिंटू पासवान बताया जा रहा है। जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पिंटू पासवान कल शाम से ही घर से निकला था। विलंब होने पर घर वापस नहीं आने के कारण परिजनों द्वारा पिंटू पासवान की खोजबीन की गई। लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल सका। और दुर्भाग्यवश अहले सुबह है पिंटू पासवान की डेडबॉडी उसी के गाँव के बधार स्थित बसुहरा गाँव के बोरिंग के समीप देखा गया। मृतक के परिजनों के अनुसार डेड बॉडी के समीप से एक जिंदा कारतूस सहित चार गोली के खोखे और शराब की बोतल बरामद की गई है। मृतक को अपराधियों ने निर्मम तरीके से चार से पांच गोली मारकर मौत के घाट उतारा है।मृत पिंटू पासवान पेशे से टेंपू चालक था।
हत्या के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों द्वारा पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं परिजनों द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

Post a comment