

बेगूसराय के प्रसिद्ध रुद्रमा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मनाई गई होम्योपैथी जनक के 268 वॉ जयंती
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Apr-2023
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय के प्रसिद्ध रुद्रम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रांगण में विश्व होम्योपैथी दिवस के शुभ अवसर पर होम्योपैथी के जनक डॉ० क्रिश्चियन सैमुअल फ्रेडरिक हैनीमैन की 268 वी जयंती मनाई गई जिसमें होम्योपैथी के बेगूसराय यूनिट के सभी चिकित्सक दवा व्यवसाई होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया के बिहार सेक्रेटरी डॉ० बीके तिवारी उपाध्यक्ष डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉ० उमेश कुमार गुप्ता जी मीडिया
प्रभारी डॉ० रोहित कुमार ने अपना अपना उद्बोधन दिया होम्योपैथी का विकास जिस प्रकार से हो रहा है 80 से अधिक देशों में वर्तमान में लोग होम्योपैथिक की चिकित्सा पद्धति को अपना रहे हैं 42 देशों में लोगों ने स्वास्थ्य के लिए एक बेहतर और प्रभावी औषधि प्रणाली माना है। निकट भविष्य में भारत होम्योपैथी जगत में विश्व की अगुवाई करेगा होम्योपैथी के द्वारा पूर्ण आरोग्य दिया जाता है सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने होम्योपैथिक के जनक हैनिमैन साहब को याद करते हुए अपनी अपनी बातों को रखें एवं अपने मिशन के लिए और अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहने का संकल्प लिया और लोगों की सेवा के लिए नए नए शोध करने की संकल्पों को फिर से दोहराया इसी करी मैं बीएमपी 8 के समादेष्टा मनोज तिवारी का विदाई समारोह सह सम्मान समारोह भी किया गया जिसमें बेगूसराय के तमाम होम्योपैथिक चिकित्सक दवा व्यवसाई एवं पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल जी डॉ० राजेश रोशन डॉ० राजकुमार शर्मा डॉ० संजीव कुमार डॉक्टर संतोष कुमार सभी उपस्थित रहे

Post a comment