मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद ने मिठाई खिलाकर सफाई कर्मी का धरना समाप्त किया।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।




तारापुर नगर पंचायत कार्यालय के पहले दिन शुभारंभ  करने के बाद एवं दूसरे दिन कार्य संभालने से पहले ही मुख्य पार्षद नीलम देवी,उप मुख्य पार्षद पिंटू साह,वार्ड पार्षद रोमित कुमार एवं पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता कुमार प्रणय दूसरे दिन सफाई कर्मी से मुलाकात किया एवं उनके मुख्य मांगों को सुना।बता दें कि सफाई कर्मी कर्मचारी तीन जनवरी से ही धरना पर था।उन्हे भरोसा दिलाया की  हम लोग इस संबंध में पदाधिकारी से बात करके समस्या का निदान करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि नए संवेदक हो या पुराने संवेदक हो काम आपको ही करना है पुराने संवेदक के द्वारा जो भी पीएफ की राशि की बात सफाई कर्मी ने किया।इस संबंध भी कहां गया की बेहतर आप की मांग पर विचार करेंगे और संवेदक के द्वारा जो कार्य कराया जाएगा उसका राशि भी आपको मिलेगा अगर संवेदक ऐसा नहीं करेंगे तो हम लोग बोर्ड में निर्णय लेकर ऐसे संवेदक की कार्य समाप्त करेंगेऔर नये संवेदक की नियुक्ति करेंगे अभी हम लोग भी नये हैं कानूनन क्या हो सकता है इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर आपके साथ उचित न्याय होगा आपने हम जनप्रतिनिधि को चुना है तो आपको हम लोगों पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि आपके सुख दुख में हम सभी साथ साथ रहने वाले हैं पदाधिकारी एवं कर्मी तो आते जाते रहेंगे लेकिन हम सभी एक साथ रहने वाले हैं इसलिए आप लोग काम पर लौटे।तारापुर आपका भी है उसे गंदगी से मुक्त कराएं।वही मुख्य पार्षद के द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मी को 10 तारीख को आपको राशि मिलती थी। 10 तारीख को ही आपको राशि मिलेगा।उसके लिए आप लोग निश्चित रहे।इसी क्रम में उप मुख्य पार्षद पिंटू साह ने भी बताया की हम लोग भी आप ही के समाज के है आपका परेशानी मेरा परेशानी है 17 वार्डों के वार्ड पार्षद और हमलोग आपके साथ है आपलोग काम पर आए और काम चालू करे।मौके पर पूर्व मुखिया एवं भाजपा नेता कुमार प्रणय ने भी सफाई कर्मी को समझते हुए कहा की चेयरमैन एवं उप चेयरमैन और वार्ड पार्षद सभी आपलोगो के साथ है आप लोग काम पर जाएं और तारापुर को स्वच्छ भारत बनाएं।वही वार्ड पार्षद रोमित कुमार ने बताया की हमलोग आपके साथ मिल- जुलकर रहेंगे और आपके दुःख- सुख में हर वक़्त हमारी टीम आपका साथ देंगे।आपलोग जैसे पहले समय पर काम पर आते थे वैसे बुधवार से आपलोग काम पर आए और तारापुर को गंदगी से मुक्ति करे।वही सफाई कर्मी 15 दिन से जो धरना पर बैठे थे वो आज धरना समाप्त हो गया। इसी मौके पर जनप्रतिनिधि,मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद ने मिल कर 70 सफाई कर्मी को रसगुल्ला मिठाई खिलाकर एवं पानी पिला कर धरना समाप्त कराया गया।

  

Related Articles

Post a comment